कोरोना वायरस मामलों में इजाफे के बाद दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड वनडे फिर टला

By भाषा | Updated: December 6, 2020 14:52 IST2020-12-06T14:52:06+5:302020-12-06T14:52:06+5:30

South Africa-England ODI postponed again after increase in corona virus cases | कोरोना वायरस मामलों में इजाफे के बाद दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड वनडे फिर टला

कोरोना वायरस मामलों में इजाफे के बाद दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड वनडे फिर टला

केपटाउन, छह दिसंबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को फिर टाल दिया गया है क्योंकि इस बार टीमों के केपटाउन स्थित होटल के स्टाफ सदस्यों के बीच कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संयुक्त बयान में कहा कि रविवार को समीप के शहर पार्ल में होने वाले मैच को टाल दिया गया है जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन अगले दौर के कोविड-19 परीक्षण के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि मुकाबले के आयोजन में कितना विलंब होगा।

तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में विलंब किया गया था क्योंकि मैच की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीका का एक क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया था जो मौजूदा दौरे पर संक्रमित पाया जाने वाला घरेलू टीम का तीसरा खिलाड़ी था।

इस नतीजे ने दोनों टीमों के बीच चिंता पैदा कर दी थी क्योंकि ऐसा लगता है कि खिलाड़ी केपटाउन होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहते हुए संक्रमित हुआ। दोनों टीमें केपटाउन के होटल में ही रुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app