सेंचुरियन, सात अप्रैल (एपी) दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को यहां तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
घरेलू टीम को कागिसो रबादा, एनरिच नोर्ट्जे, लुंगी एनगिडी और डेविड मिलर की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए भारत में हैं।
पाकिस्तान ने टीम में चार बदलाव किए हैं जिसमें पूर्व दिग्गज स्पिनर दिवंगत अब्दुल कादिर के बेटे लेग स्पिनर उस्मान कादिर को पदार्पण का मौका दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।