डे-नाइट टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को महज दो दिनों में ही पारी और 120 रन से रौंदा

दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र डे-नाइट टेस्ट में जिम्बाब्वे को महज दो दिनों में ही एक पारी और 120 रन से रौंदा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 28, 2017 11:06 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए चार दिवसीय डे-नाइट टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को एक पारी और 120 रन से करारी शिकस्त दी है। गुरुवार को मैच के दूसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 68 और 121 रन के स्कोर पर समेटते हुए पारी और 120 रन से जोरदार जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 309 रन बनाए थे। इसके जवाब में पहले दिन ही जिम्बाब्वे की टीम 40 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर 279 रन से पिछड़ रही थी और गंभीर संकट में थी।

मैच के दूसरे दिन बुधवार को भी जिम्बाब्वे की मुश्किलें कम नहीं हुईं और मोर्ने मोर्कल ने 21 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए महज 68 के स्कोर पर ही जिम्बाब्वे का पुलिंदा बांध दिया। मोर्कल के अलावा कगीसो रबादा और फेलुकवायो ने भी 2-2 विकेट झटकते हुए जिम्बाब्वे को जल्द समेटने में अहम योगदान दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से पहली पारी में सिर्फ काइल जार्विस (23) और रयान बर्ल (16) ही दो अंकों में पहुंच सके। 

पहली पारी के आधार पर 241 रन से पिछड़ने के बाद जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने जरा भी नहीं ठहर सकी और 121 रन पर ढेर हो गई। इस बार केशव महाराज (59/5) और फेलुकवायो (13/3) ने जिम्बाब्वे की बैटिंग की कमर तोड़ी और किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिकने दिया। दूसरी पारी में क्रेग इर्विन ने सबसे अधिक 23 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले  ऐडेन मार्कराम (125) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। 

इन दोनों टीमों के बीच खेला गया ये टेस्ट मैच पहला आधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच था। साथ ही ये दक्षिण अफ्रीका में खेला गया पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी था।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका vs जिम्बाब्वेऐडेन मार्करामएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या