दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला में आयरलैंड को 3.0 से हराया

By भाषा | Updated: July 25, 2021 06:15 IST2021-07-25T06:15:35+5:302021-07-25T06:15:35+5:30

South Africa beat Ireland by 3.0 in the three-match series | दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला में आयरलैंड को 3.0 से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला में आयरलैंड को 3.0 से हराया

बेलफास्ट, 25 जुलाई (एपी) दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को तीसरे मैच में 49 रन से हराकर तीन मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला 3 . 0 से जीत ली ।

वनडे श्रृंखला बराबर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहला टी20 33 रन से और दूसरा 42 रन से जीता था ।

आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इस प्रारूप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए दो विकेट पर 189 रन जोड़े । कप्तान तेम्बा बावुमा ने 72 और रीजा हेंडरिक्स ने 69 रन बनाये और 127 रन की साझेदारी भी की ।

जवाब में आयरलैंड की टीम नौ विकेट पर 140 रन ही बना सकी । कप्तान एंडी बालबर्नी ने सर्वाधिक 27 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app