सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं

By भाषा | Updated: January 2, 2021 23:27 IST2021-01-02T23:27:35+5:302021-01-02T23:27:35+5:30

Sourav Ganguly not infected with Corona virus | सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं

सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं

कोलकाता, दो जनवरी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष तथा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी।

गांगुली को शनिवार को ‘हल्का’ दिल का दौरा पड़ा था और शहर के अस्पताल में उनकी ‘प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी’ हुई है।

उन्होंने कहा, ''गांगुली की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। ''

डॉक्टर ने कहा कि एंजियोप्लास्टी से पहले उनकी जांच की गई थी।

निजी अस्पताल वुडलैंड के डॉक्टरों ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर होश में हैं और उनकी तबीयत पर नजर रखी जा रही है। उनकी तीन धमनियों में अवरोध पाया गया जिसे हटाने के लिये स्टेंट डाला गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app