सीने में बेचैनी की शिकायत पर सौरव गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: January 27, 2021 15:45 IST2021-01-27T15:45:02+5:302021-01-27T15:45:02+5:30

Sourav Ganguly again hospitalized due to chest discomfort | सीने में बेचैनी की शिकायत पर सौरव गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती

सीने में बेचैनी की शिकायत पर सौरव गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, 27 जनवरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में बेचैनी की शिकायत पर फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी एंजियोप्लास्टी हुए को अभी एक महीना भी नहीं बीता है ।

इस महीने की शुरूआत में 48 वर्षीय गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई थी । उनकी धमनियों में रूकावट पाई गई थी । उनके एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि सीने में बेचैनी की शिकायत पर उन्हें साल्टलेक इलाके में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह कुछ बेचैनी महसूस कर रहे थे । उन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है ।’’

कोलकाता पुलिस ने बेहाला स्थित उनके आवास से आसानी से अस्पताल पहुंचाने के लिये ग्रीन कोरिडोर बनाया ।

इससे पहले इस महीने की शुरूआत में भारत के पूर्व कप्तान को व्यायाम करते हुए सीने में दर्द उठा था ।

उनके इलाज के लिये नौ सदस्यीय चिकित्सा टीम बनाई गई थी और देवी शेट्टी, आर के पांडा, सैमुअल मैथ्यू, अश्विन मेहता तथा न्यूयॉर्क से शमिन के शर्मा जैसे विशेषज्ञों से राय लेने के बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app