एसएलसी का कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

By भाषा | Updated: January 3, 2021 21:51 IST2021-01-03T21:51:25+5:302021-01-03T21:51:25+5:30

SLC employee Covid positive | एसएलसी का कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

एसएलसी का कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

कोलंबो, तीन जनवरी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और उसे तुरंत प्रभाव से पृथकवास में रखा गया है।

एसएलसी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एसएलसी ने कर्मचारी के सीधे संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों को तुरंत पृथक करने के कदम उठाए हैं और उनका पीसीआर परीक्षण भी किया गया।

एसएलसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कर्मचारियों का एंटीजेन परीक्षण भी हुआ और नतीजे नेगेटिव आए हैं।’’

शनिवार को हुए पीसीआर परीक्षण में संक्रमित कर्मचारी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था।

इस बीच श्रीलंका क्रिकेट अपनी सामान्य संचालन प्रक्रिया जारी रखेगा और अधिकतर जरूरी कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहेंगे। एसएलसी ने बताया कि बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app