गावस्कर को पदक से सम्मानित करेगा एसजेएफआई

By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:57 IST2021-12-14T19:57:53+5:302021-12-14T19:57:53+5:30

SJFI to honor Gavaskar with a medal | गावस्कर को पदक से सम्मानित करेगा एसजेएफआई

गावस्कर को पदक से सम्मानित करेगा एसजेएफआई

मुंबई, 14 दिसंबर भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (एसजेएफआई) ने मंगलवार को प्रतिष्ठित ‘एसजेएफआई पदक’ महान क्रिकेट सुनील गावस्कर को देने का फैसला किया।

एसजेएफआई ने गुवाहाटी में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह फैसला किया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले भाल फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को एसजेएफआई का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया जबकि तोक्यो में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया।

पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुमित अंतिल और प्रमोद भगत पुरुष वर्ग में साल के सर्वश्रेष्ठ पैरा खिलाड़ी का पुरस्कार साझा करेंगे जबकि निशानेबाज अवनी लेखरा को साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पैरा खिलाड़ी चुना गया।

एजीएम में केरल के ए विनोद को एसजेएफआई का नया अध्यक्ष चुना गया जबकि मुंबई के प्रशांत केनी नए सचिव और असम के विद्युत कलिता कोषाध्यक्ष होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app