टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया में मौजूद सिराज के पिता का निधन

By भाषा | Updated: November 20, 2020 21:05 IST2020-11-20T21:05:21+5:302020-11-20T21:05:21+5:30

Siraj's father present in Australia for Test series | टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया में मौजूद सिराज के पिता का निधन

टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया में मौजूद सिराज के पिता का निधन

नयी दिल्ली, 20 नवंबर चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया में मौजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन हो गया।

गौस 53 बरस के थे और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।

एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता की अहम भूमिका रही और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन किया।

सिराज की इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ट्वीट किया, ‘‘मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया। पूरी आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है। मियां, मजबूत बने रहिए।’’

पता चला है कि पृथकवास से जुड़े नियमों के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद नहीं लौटेंगे।

भारतीय टीम 13 नवंबर को आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद अभी 14 दिन के पृथकवास से गुजर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app