स्टोक्स को टी20 विश्व कप से बाहर नहीं मान रहे सिल्वरवुड

By भाषा | Updated: September 7, 2021 21:17 IST

Open in App

लंदन, सात सितंबर (एपी) इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने सोमवार को कहा कि वह इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए बेन स्टोक्स पर ‘कोई दबाव नहीं’ बना रहे।’

इंग्लैंड के आलराउंडर स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए और अपने बायें हाथ की तर्जनी अंगुली की चोट को उभरने से रोकने के लिए सभी तरह के क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया है।

स्टोक्स ने पिछला प्रतिस्पर्धी मुकाबला जुलाई में द हंड्रेड प्रतियोगिता में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेला था।

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी20 विश्व कप 17 अक्तूबर से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या