शिखर धवन की बेहतरीन पारी और फिर भुवनेश्वर कुमार (5/24) की दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया। न्यू वांडर्रस स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। जयदेव उनदकट, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी
भुवनेश्वर इस मैच में पूरी लय में नजर आए। उन्होंने तीसरे ओवर में जेजे स्मट्स (14) और फिर जेपी डुमिनी (3) को चलता कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
इसके बाद हार्दिक पंड्या ने भी डेविड मिलर (9) को पविलियन भेज दिया। इस वक्त तक ऐसा लगने लगा था कि भारत आसानी से मैच जीत लेगा। लेकिन रीज हेंजरिक्स (70) और फरहान बेहरडीन (39) ने चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा दी। चहले ने बेहरडीन को चलता कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद भी मैच में दक्षिण अफ्रीका की चुनौती बरकरार थी। लेकिन पारी के 18वें ओवर में जो हुआ उसने मेजबान टीम को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया।
भुवनेश्व द्वारा डाले गए इस ओवर में चार विकेट गिरे। भुवनेश्वर ने ओवर की पहली गेंद पर हेंडरिक्स, चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन (16) और पांचवीं गेंद पर क्रिस मोरिस (0) को पविलियन भेजा। जबकि आखिरी गेंद पर डेन पैटरसन (1) रन आउट हुए। 18 ओवर तक 8 विकेट गंवा चुका दक्षिण अफ्रीका आखिरकार 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सका।
धवन की फिफ्टी
इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए। यह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के सलामी रोहित शर्मा ने भारतीय को ठोस शुरुआत देते हुए पहले ओवर में ही 18 रन जड़ दिए।
रोहित शर्मा को 21 के निजी स्कोर पर जूनियर डाला ने आउट किया। टी-20 क्रिकेट में लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे सुरेश रैना भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
पावरप्ले में आतिशी बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने पावरप्ले में 78 रन बनाए, जो टी-20 मैचों के पावरप्ले में टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। रैना के आउट होने के बाद, शिखर धवन ने कप्तान विराट कोहली (26) के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली के पेवलियन लौटने के बाद धवन ने मनीष पांडे के साथ भारतीय पारी को संभाला और 14.4 ओवरों में टीम के स्कोर को 155 रनों तक पहुंचाया।
शिखर धवन को 72 के निजी स्कोर पर फेहुलकवायो ने आउट किया। धवन ने 39 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के लगाए। अंतिम पांच ओवरों में पांडे ने महेंद्र सिंह धोनी (16) और हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मेहमान टीम को 20 ओवरों में 203 रनों के कुल योग तक पहुंचाया।
मनीष पांडे 29 और हरफनमौला खिलाड़ी पांड्या 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए जूनियर डाला ने 47 रन देकर दो विकेट लिए। मौरिस, शमसी और फेहुलकवायो को एक-एक विकेट मिला।