19 साल के गेंदबाज सिदाक सिंह ने किया 'कुंबले' जैसा कमाल, झटके पारी में सभी 10 विकेट

Sidak Sing: पुडुचेरी के बाएं हाथ के स्पिनर सिदाक सिंह ने सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट में कुंबले जैसा कमाल करते हुए पारी में सभी 10 विकेट झटके

By भाषा | Published: November 3, 2018 06:34 PM2018-11-03T18:34:44+5:302018-11-03T18:34:44+5:30

Sidak Singh takes ten wickets in an innings in C.K. Nayudu U-23 trophy | 19 साल के गेंदबाज सिदाक सिंह ने किया 'कुंबले' जैसा कमाल, झटके पारी में सभी 10 विकेट

सिदाक सिंह ने सीके नायडू ट्रॉफी में झटके पारी में सभी 10 विकेट

googleNewsNext

मुंबई, तीन नवंबर: पुडुचेरी के बाएं हाथ के युवा स्पिनर सिदाक सिंह ने सीके नायुडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट में स्वप्निल प्रदर्शन करते हुए शनिवार को मणिपुर की पारी के सभी 10 विकेट झटके। पुडुचेरी में खेले जा रहे इस मैच में उनकी घातक गेंदबाजी के कारण मणिपुर की टीम मात्र 71 रन पर आउट हो गई।  

19 साल के इस खिलाड़ी ने 17.5 ओवर में 31 रन देकर 10 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने सात मेडन ओवर भी फेंके। सिदाक भारतीय घरेलू क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। इससे पहले सुभाष गुप्ते ने 1954-55 सीजन में, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रेमांगशु चटर्जी ने असम के खिलाफ 1956-57 में और फिर 2000 में देवाशीष मोहंती ने ये कमाल किया था।

उत्तर प्रदेश में जन्में इस खिलाड़ी ने इससे पहले सात टी20 मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 15 वर्ष की आयु में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था और इस मामले में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (14 वर्ष) के बाद सबसे युवा खिलाड़ी है। 

भारतीय टीम के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लेकर जिम लेकर की बराबरी की थी। पुडुचेरी की टीम भी हालांकि पहली पारी में 105 रन ही बना सकी।

Open in app