शोएब मलिक का भतीजा तिहरा शतक जड़ने वाला दूसरा पाकिस्तानी युवा क्रिकेटर

By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:02 IST2021-12-20T16:02:33+5:302021-12-20T16:02:33+5:30

Shoaib Malik's nephew second Pakistani young cricketer to score triple century | शोएब मलिक का भतीजा तिहरा शतक जड़ने वाला दूसरा पाकिस्तानी युवा क्रिकेटर

शोएब मलिक का भतीजा तिहरा शतक जड़ने वाला दूसरा पाकिस्तानी युवा क्रिकेटर

कराची, 20 दिसंबर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के भतीजे मोहम्मद हुराइरा ने सोमवार को इतिहास रच दिया जो कायदे आजम ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए ।

हुराइरा पहली बार प्रथम श्रेणी सत्र खेल रहे हैं जिन्होंने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ा ।

वह पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले दूसरे और कुल आठवें क्रिकेटर बन गए । पाकिस्तानी सरजमीं पर 300 के पार स्कोर बनाने वाले हुराइरा 22वें खिलाड़ी बन गए । विदेशी खिलाड़ियों में माइक बीयरली, मार्क टेलर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं ।

बलोचिस्तान के खिलाफ नार्दर्न के लिये खेल रहे हुराइरा ने 341 गेंद में नाबाद 311 रन बनाये जिसमें 40 चौके और चार छक्के शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app