शिखर धवन ने किया आईएमजी रिलायंस से करार, कहा, 'इस साझेदारी से उत्साहित हूं'

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने आईएमजी रिलायंस के साथ करार किया है, स्टार ओपनर ने इस करार पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी प्रतिभा के और सदुपयोग में मिलेगी मदद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 23, 2020 10:25 AM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित, बुमराह, हार्दिक पंड्या के बाद अब शिखर धवन ने किया आईएमजी रिलांयस से करारभारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार शिखर जैसी प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करने में हमें बहुत खुशी है: IMG रिलायंस

भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को आईएमजी रिलायंस के साथ एक विश्वव्यापी मार्केटिंग और मैनेजमेंट समझौते पर हस्ताक्षर किए।

आईएमजी रिलायंस प्लेयर मैनेजमेंट रोस्टर में धवन के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

धवन ने आईएमजी रिलांयस से करार पर जताई खुशी

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, धवन ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 'मुझे लगता है कि आईएमजी रिलायंस भारत में सबसे महत्वपूर्ण और अद्वितीय को साथ लाता है। मैं उस कंपनी के साथ साझेदारी करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जिसके पास विभिन्न प्लेटफार्मों में विशेषज्ञता है।'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं और देश के लिए सम्मान अर्जित करना चाहता हूं, मुझे पता है कि मैदान के बाहर मेरी प्रतिभा के अधिकतम सदुपयोग के लिए आईएमजी रिलायंस मेरी नई टीम है।'

34 वर्षीय धवन ने अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट और 136 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें 8000 से अधिक रन बनाए हैं।

कई ब्रैंड्स का ऐंडोर्समेंट कर चुके हैं शिखर धवन

धवन भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जिन्होंने टीम को कई जीत दिलाई। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए सबसे शानदार स्कोरर में से एक रहा है, जो 45 से अधिक की औसत से 6,000 रन के करीब बना चुके हैं। मैदान में उनके दमदार प्रदर्शन से उन्हें कई प्रायोजन और करार मिले हैं। 

धवन इससे पहले नेरोलैक पेंट्स, केनरा बैंक, लेयर्स, परफॉर्मेंस वियर ब्रांड एलिस स्पोर्ट्स और इनरवियर ब्रांड वी स्टार जैसे ब्रैंड के लिए ऐंडोर्समेंट कर चुके हैं और विज्ञापन अभियानों का हिस्सा रह चुके हैं।

आईएमजी रिलायंस के हेड टैलेंट ऐंड स्पॉन्सरसिप, निखिल बर्दिया ने कहा, 'शिखर के पास काफी बेहतरीन प्रतिभा और चरित्र है, एक अनोखा संयोजन, जो क्रिकेट के साथ हमें एक ब्रैंड बनाने में मदद करेगा। भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार शिखर जैसी प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करने में हमें बहुत खुशी है।' 

बर्दिया ने कहा, 'हमने शिखर के चारों ओर एक बेहतरीन टीम बना रखी है, जिसकी विभिन्न कार्यक्षेत्रों में विशेषज्ञता उन्हें लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी।'

टॅग्स :शिखर धवनभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या