शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैम्पियनिशप क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने के लिये आईसीसी पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: March 7, 2021 18:37 IST2021-03-07T18:37:46+5:302021-03-07T18:37:46+5:30

Shastri targets ICC for changing World Test Championships qualification criteria | शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैम्पियनिशप क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने के लिये आईसीसी पर निशाना साधा

शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैम्पियनिशप क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने के लिये आईसीसी पर निशाना साधा

अहमदाबाद, सात मार्च भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने की आलोचना की और कहा कि विश्व संचालन संस्था को बार बार नियम बदलने से बचना चाहिए।

भारत ने हाल में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। लेकिन भारतीय कोच इस बात से नाराज थे कि वैश्विक संस्था ने टूर्नामेंट के बीच में ही सबसे ज्यादा हासिल अंक के मानदंड को बदलकर सबसे ज्यादा हासिल प्रतिशत अंक कर दिया।

शास्त्री से जब पूछा गया कि जब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अगले चक्र के दौरान होगी तो वह क्या बदलाव देखना चाहेंगे, उन्होंने आईसीसी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पहले चक्र के बारे में पूछोगे तो मैं कहूंगा, कृपया करके ‘गोलपोस्ट’ (लक्ष्य) मत बदलिये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोविड-19 के कारण अक्टूबर के महीने में घर में बैठा हूं और किसी अन्य टीम से ज्यादा अंक लेकर, शायद 360 (तीन श्रृंखलायें जीतकर और एक गंवाने के बाद)। एक हफ्ते बाद बिना जाने ही कुछ नियम आ जाते हैं कि हम अब प्रतिशत प्रणाली से आगे बढ़ेंगे और हम अंक तालिका में पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच जाते हैं। ’’

कोच ने कहा, ‘‘ठीक है, क्योंकि देश यात्रा नहीं करना चाहते, जो देश ‘रेड जोन’ में हैं। सब चीज स्वीकार्य है। ’’

उनकी आवाज में नाराजगी साफ झलक रही थी, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके पीछे का कारण समझना चाहता हूं क्योंकि इसके बाद ‘मेरे लिये आगे का रास्ता क्या है’?। मैं 60 से 70 अंक आगे था और फिर मुझे कहा जाता है कि अब आपको आस्ट्रेलिया जाना है और आपको क्या करना है? आपको आस्ट्रेलिया को हराना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब बताईये पिछले 10 वर्षों में कितनी टीमों ने आस्ट्रेलिया को हराया है? ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप आस्ट्रेलिया को नहीं हराते तो आप स्वदेश लौटकर इंग्लैंड को 4-0 से हराइये और 500 अंक के करीब पहुंचिये और आप फिर भी क्वालीफाई नहीं कर पाते? इसलिये हमने हर चीज को बारीकी से समझा और अंत में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app