शास्त्री ने गावस्कर पर कहा: वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाजों के खिलाफ 13 शतक लगाना शानदार था

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:18 IST2021-01-06T22:18:14+5:302021-01-06T22:18:14+5:30

Shastri said on Gavaskar: It was fantastic to score 13 centuries against the dangerous West Indian fast bowlers. | शास्त्री ने गावस्कर पर कहा: वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाजों के खिलाफ 13 शतक लगाना शानदार था

शास्त्री ने गावस्कर पर कहा: वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाजों के खिलाफ 13 शतक लगाना शानदार था

सिडनी, छह जनवरी भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कार को बल्लेबाजी का ‘तकनीशियन’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के वर्चस्व वाले युग में उन्होंने जिस तरह अपना प्रभाव बनाया वह शानदार था।

शास्त्री ने गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) में गावस्कर के एक चित्र का अनावरण किया। उन्होंने भारतीय लेखक आर कौशिक द्वारा एक ब्रैडमैन संग्रहालय के लिए लिखी गयी किताब ‘इंडियाज 71-इयर टेस्ट: द जर्नी टू ट्राइंफ इन ऑस्ट्रेलिया’ का भी विमोचन किया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ट्विटर पर साझा किये गये वीडियो में शास्त्री ने कहा, ‘‘ वह (गावस्कर) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है। मेरा सैभाग्य रहा है कि उनकी देख-रेख में खेलने का मौका मिला है। वह किसी मास्टर तकनीशियन की तरह थे।’’

शास्त्री ने कहा कि गावस्कर को उनके खेलने के दिनों में मुंबई का डॉन ब्रैडमैन कहा जाता था। उन्होंने कहा, ‘‘वह निडर थे, जिस तरह उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाये थे वह उनके खेल के बारे में बताता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से उन्होंने सभी शतकों को बनाया और उस युग में 34 शतक तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाना शानदार था। यह मेरे लिए (उनके चित्र का अनावरण करना) उनका एक और महान सम्मान है।

गावस्कर पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने 16 साल के करियर में टेस्ट में 10,000 से अधिक रन बनाये थे। उन्होंने 125 टेस्ट में 34 शतक और 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app