शेन वॉट्सन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, शेयर की गई अश्लील PICS

वॉट्सन ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। उन्होंने साथ ही इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2019 17:12 IST2019-10-15T15:58:25+5:302019-10-15T17:12:50+5:30

Shane Watson apologises for illicit photos after his Instagram account gets hacked | शेन वॉट्सन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, शेयर की गई अश्लील PICS

शेन वॉट्सन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, शेयर की गई अश्लील PICS

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलआराउंडर शेन वॉट्सन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। उनके अकाउंट से हैकर ने करीब 1 घंटे के अंदर 20 से भी ज्यादा अश्लील तस्वीरें शेयर की हैं। वॉट्सन के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

वॉट्सन ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। उन्होंने साथ ही इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। शेन वॉटसन ने लिखा, "मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों के लिए मैं सभी से माफी चाहता हूं। शुक्रवार को मेरा ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था और आज इंस्टाग्राम को निशाना बनाया गया है। जब इस तरह की हरकतें हों तो इंस्टाग्राम को जल्दी रिऐक्ट करना चाहिए।"

धोनी के संन्यास पर वॉट्सन ने तोड़ी चुप्पी: चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला शेन वॉटसन ने कहा कि यह महेन्द्र सिंह धोनी पर निर्भर करता है कि वह कब संन्यास का फैसला करते हैं हालांकि ‘वह अब भी शानदार तरीके से खेल रहे है’।

उन्होंने कहा , ‘‘उनके पास कौशल की कोई कमी नहीं। यह फैसला हालांकि उन्हें ही करना है। उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वह विकेटों के बीच में शानदार तरीके से दौड़ लगाते है और विकेटकीपिंग में भी लाजवाब है। वह जो भी फैसला करेंगे वह सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितनी क्रिकेट बची है।’’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (कोहली) भारतीय टीम के साथ अच्छा काम किया है। वह हर प्रारूप में अच्छा खेलते है। वह अभी जो भी कर रहे है उससे टीम को फायदा हो रहा है और टीम उनकी कप्तानी का लुत्फ उठा रही है।’’

Open in app