निदाहास ट्रॉफी: शाकिब अल हसन बनाए गए बांग्लादेश के कप्तान

शाकिब ऊंगली की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने उनकी वापसी की पुष्टि की।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 26, 2018 20:56 IST

Open in App

श्रीलंका में 6-18 मार्च तक होने वाले निदाहास ट्रॉफी के लिए शाकिब अल हसन को बांग्लादेश का कप्तान बनाया गया है। इस 20 ट्राई सीरीज में बांग्लादेश के आलावा भारत और मेजबान श्रीलंका भी हिस्सा ले रहा है। बांग्लादेश ने ट्राई सीरीज के लिए सोमवार को अपने टीम की घोषणा की।

शाकिब ऊंगली की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने उनकी वापसी की पुष्टि की। हालांकि, हसन ने साथ ही यह भी कहा कि संभव है कि शाकिब केवल एक या दो मैचों में ही हिस्सा लें। हसन के मुताबिक शाकिब अभी चोट से उबर रहे हैं।

इसके अलावा भी बांग्लादेश की उस टीम में कई बदलाव हुए है जिसे हाल में श्रीलंका से हार मिली थी। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और ऑफ स्पिनर मेहिडी हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है। 

बांग्लदेश की टीम इस प्रकार है-

शाकिब अल हसन, मोहम्मदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, अबु हिदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल इस्लाम, मेहिदी हसन 

टॅग्स :बांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या