KKR के इस खिलाड़ी पर आया शाहरुख की बेटी का दिल, एक-दूसरे के साथ बिता रहे हैं समय

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सुहाना केकेआर के इस खिलाड़ी को काफी पसंद करती हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं।

By सुमित राय | Updated: June 4, 2018 10:11 IST

Open in App

आईपीएल में कोलकाता की टीम इस साल नए कप्तान के साथ उतरी और प्लेऑफ तक पहुंची। इसके बाद टीम ने एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स हो हराकर दूसरे क्वॉलिफायर तक जा पहुंची, लेकिन दूसरे क्वालिफायर में उसे सनरारइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। अपनी टीम के प्रदर्शन से शाहरुख खान खुश नजर आए।

शूटिंग में व्यस्त होने के कारण शाहरुख केकेआर के कम मैचों में ही नजर आए, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए टीम से हमेशा जुड़े रहे। शाहरुख तो आईपीएल में ज्यादा सक्रिय नहीं रहे, लेकिन उनकी बेटी सुहाना खान अपने पिता की टीम को जमकर चियर किया। अब खबर आ रही है कि सुहाना केकेआर के एक युवा खिलाड़ी को डेट कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सुहाना खान कोलकाता नाइट राइडर्स के के युवा खिलाड़ी शुभमान गिल को डेट कर रही हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सुहाना शुभमन गिल को काफी पसंद करती हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। सुहाना का दिल शुभमन गिल के लिए धड़क रहा है इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन दोनों के डेटिंग के चर्चे इन दिनों खूब है।

बता दें कि अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुभमन गिल पर बड़ा दांव लगाया था और टीम ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि शुभमन ने भी अपने टीम फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और इस साल खेले 13 मैचों में 33.83 की औसत और 146.04 की स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए। गिल ने इस साल एक अर्धशतक भी लगाया और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 57 रन रहा।

src='//players.brightcove.net/3588749423001/H1Xzd8U6g_default/index.html?videoId=5780012030001' allowfullscreen frameborder=0

इससे पहले शुभमन गिल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था। शुभमन ने विश्वकप में खेले 6 मैच  की 5 पारी में 124 की औसत और 112 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए। टूर्नामेंट में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा था। वह दो बार नॉट आउट रहे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 102 रन रहा था।

टॅग्स :शुभमन गिलसुहाना खानशाहरुख़ खानइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या