पाकिस्तान में लिंचिंग की घटना के बाद एलपीएल में खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई गयी

By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:50 IST2021-12-06T16:50:19+5:302021-12-06T16:50:19+5:30

Security of players in LPL increased after lynching incident in Pakistan | पाकिस्तान में लिंचिंग की घटना के बाद एलपीएल में खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई गयी

पाकिस्तान में लिंचिंग की घटना के बाद एलपीएल में खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाई गयी

कोलंबो, छह दिसंबर श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के सियालकोट में भीड़ द्वारा श्रीलंका के एक नागरिक को पीट-पीट कर मार दिये जाने की घटना के बाद  देश में चल रहे लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों की व्यक्तिगत सुरक्षा कड़ी कर दी है।

इस टी20 लीग में शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

एसएलसी के एक शीर्ष अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पांच टीमों के सभी क्रिकेटरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। 

रविवार को शुरू हुआ यह टी20 लीग 23 दिसंबर तक चलेगा।

इस प्रतियोगिता में नामीबिया और यूएई के साथ सभी शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें हालांकि कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है।

ईशनिंदा के आरोप में पाकिस्तान में भीड़ ने शुक्रवार को श्रीलंका के नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदाना की पीटने के बाद जलाकर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app