बेन स्टोक्स की चोटिल ऊंगली का दूसरा आपरेशन, एशेज नहीं खेलना तय

By भाषा | Updated: October 7, 2021 11:48 IST2021-10-07T11:48:55+5:302021-10-07T11:48:55+5:30

Second operation of Ben Stokes' injured finger, Ashes decided not to play | बेन स्टोक्स की चोटिल ऊंगली का दूसरा आपरेशन, एशेज नहीं खेलना तय

बेन स्टोक्स की चोटिल ऊंगली का दूसरा आपरेशन, एशेज नहीं खेलना तय

लंदन, सात अक्टूबर इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स की टूटी हुई ऊंगली का दूसरा आपरेशन हुआ है जिससे उनका एशेज श्रृंखला से बाहर रहना तय लग रहा है ।

भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर रहने के बाद से क्रिकेट से अनिश्चितकाल का ब्रेक लेने वाले स्टोक्स को चार महीने पहले राजस्थान रॉयल्स के लिये आईपीएल खेलते समय बायें हाथ की तर्जनी ऊंगली में चोट लगी थी ।

टेब्लायड ‘ डेली मिरर’ के अनुसार ,‘‘ अप्रैल में स्टोक्स की ऊंगली का पहला आपरेशन करने वाले लीड्स के डॉक्टर डग कैंपबेल ने दूसरा आपरेशन भी किया है ।’’

रिपोर्ट में कहा गया कि स्टोक्स की ऊंगली अब तेजी से ठीक होगी और उन्हें दर्द से भी राहत मिलेगी । उनके निकट भविष्य में मैदान पर लौटने की संभावना नहीं है ।एशेज श्रृंखला दिसंबर जनवरी में खेली जायेगी ।

स्टोक्स ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी क्लेयर के साथ फोटो भी डाली है जिसमें उनकी तर्जनी में पट्टी बंधी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app