प्राइम वीडियो पर तीन दिसंबर को रिलीज होगा 'इनसाइड एज' का तीसरा सीजन

By भाषा | Updated: November 15, 2021 13:52 IST2021-11-15T13:52:51+5:302021-11-15T13:52:51+5:30

Season 3 of 'Inside Edge' to release on Prime Video on December 3 | प्राइम वीडियो पर तीन दिसंबर को रिलीज होगा 'इनसाइड एज' का तीसरा सीजन

प्राइम वीडियो पर तीन दिसंबर को रिलीज होगा 'इनसाइड एज' का तीसरा सीजन

मुंबई, 15 नवंबर अमेजन की वेब सीरीज ‘‘इनसाइड एज’’ का तीसरा सीजन तीन दिसंबर को रिलीज होगा। डिजिटल स्ट्रीमिंग (ओटीटी) मंच प्राइम वीडियो ने सोमवार को यह जानकारी दी।

क्रिकेट की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखकर बनाई गयी यह सीरीज ताकत, दौलत और प्रसिद्धि पाने के लिए अपनाए जाने वाले हथकंडों पर आधारित है। ‘‘इनसाइड एज’’ का निर्माण रितेश सिधवानी और अभिनेता फरहान अख्तर की कंपनी ‘एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट’ ने मिलकर किया है।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस सीरीज के तीसरे सीजन की कहानी में ‘खेल के पीछे का खेल’ एक व्यक्तिगत प्रतिशोध के केंद्र में आने के साथ और अधिक पेचीदा होता दिखाई देगा।

इसकी पटकथा करण अंशुमन ने लिखी है जबकि इसका निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। ‘‘इनसाइड एज’’ के तीसरे सीजन में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, आमिर बशीर, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता और अमित सियाल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app