क्रिकेट न्यूज़: कोरोना के चलते क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया का टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच रद्द

ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड के बीच ये मैच 29 जून को खेला जाना था, लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर आई है...

By भाषा | Updated: June 17, 2020 19:09 IST2020-06-17T18:56:58+5:302020-06-17T19:09:23+5:30

Scotland T20I against Australia cancelled due to COVID-19 threat | क्रिकेट न्यूज़: कोरोना के चलते क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया का टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच रद्द

क्रिकेट न्यूज़: कोरोना के चलते क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया का टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच रद्द

Highlightsऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड के बीच टी20 मुकाबला रद्द।कोरोना के चलते लिया गया बड़ा फैसला।29 जून को खेला जाना था मैच।

क्रिकेट न्यूज़: स्कॉटलैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कोविड-19 महामारी के खतरे के चलते बुधवार को रद्द कर दिया गया। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने घोषणा की कि 29 जून को होने वाला यह मैच अब नहीं खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से सीमित ओवर की श्रृंखला खेलने से पहले एडिनबर्ग में यह मैच खेलना था। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिये लगी पाबंदियों के चलते क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को रद्द करने पर सहमति जतायी है जो 29 जून को ‘द ग्रेंज’ में खेला जाना था।’’

ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में इस श्रृंखला को आयोजित करने के लिये बातचीत में लगे हैं। स्कॉटलैंड क्रिकेट ने कहा कि खर्चे और साजो सामान के कारण एडिनबर्ग में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में यह एक मैच आयोजित करना संभव नहीं होगा।

Open in app