अंतिम टी20 के लिये दर्शकों से खचाखच भरा होगा एससीजी

By भाषा | Updated: December 2, 2020 19:47 IST2020-12-02T19:47:46+5:302020-12-02T19:47:46+5:30

SCG to be packed with spectators for final T20 | अंतिम टी20 के लिये दर्शकों से खचाखच भरा होगा एससीजी

अंतिम टी20 के लिये दर्शकों से खचाखच भरा होगा एससीजी

सिडनी, दो दिसंबर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के खचाखच भरे स्टेडियम में खेले जाने की तैयारी है क्योंकि न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) सरकार ने सात दिसंबर से स्टेडियम पर से पाबंदियां हटा दी हैं।

पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है और आस्ट्रेलिया व भारत के बीच वनडे श्रृंखला के दौरान पाबंदियों के साथ दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हुई (स्टेडियम में केवल 50 प्रतिशत सीटों पर ही दर्शकों को अनुमति दी गयी)।

हालांकि एनएसडब्ल्यू के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिक्लियान ने घोषणा की कि स्टेडियम में सात दिसंबर से पूरी क्षमता में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है।

‘द आस्ट्रेलियन’ के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार से एनएसडब्ल्यू में जीवन बहुत अलग होगा। ’’

इस कदम का मतलब है कि तीसरा और अंतिम टी20 अब खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जा सकता है जो मंगलवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा।

शुरूआती टी20 मैच कैनबरा के मानुका ओवल में शुक्रवार को खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच रविवार को सिडनी में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app