एससीए ने आगामी घरेलू सत्र से पहले अभ्यास शिविर शुरू किया

By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:21 IST2020-12-14T16:21:51+5:302020-12-14T16:21:51+5:30

SCA starts practice camp ahead of upcoming home season | एससीए ने आगामी घरेलू सत्र से पहले अभ्यास शिविर शुरू किया

एससीए ने आगामी घरेलू सत्र से पहले अभ्यास शिविर शुरू किया

राजकोट, 14 दिसंबर सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने कोविड-19 जांच में सभी खिलाड़ियों के नेगेटिव आने के बाद आगामी घरेलू सत्र की तैयारी में अभ्यास शिविर शुरू किया।

एससीए से सोमवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ अभ्यास शिविर 11 दिसंबर को शुरू हुआ है और कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसका आयोजन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के दिशानिर्देशों एवं मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत हो रहा है।’’

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ शिविर से पहले खिलाड़ियों का कोरोना वायरस के लिए आरटी-पीसीआर जांच किया गया जिसमें सभी नेगेटिव रहे।’’

मौजूदा रणजी और विजय हजारे ट्राफी चैम्पियन सौराष्ट्र के अध्यक्ष जयदेव शाह ने उम्मीद जतायी कि टीम राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्राफी को जीतने में सफल रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछला सत्र (2019-20) एससीए के लिए बहुत यादगार रहा। आने वाले वर्षों में हमें कई सफलता और खिताब मिलेगा।

बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का आयोजन 10 जनवरी से कराने की योजना बनायी है जिसके लिए स्थल का चयन जल्द ही होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app