पुलवामा हमला: CCI और PCA के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम से भी हटाई गई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरें

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन भी पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिक्चर गैलरी से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरों को हटा दिया है

By सुमित राय | Updated: February 18, 2019 16:40 IST2019-02-18T16:40:03+5:302019-02-18T16:40:03+5:30

Sawai Mansingh Stadium removes pictures of Pakistan cricketers to condemn Pulwama attack | पुलवामा हमला: CCI और PCA के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम से भी हटाई गई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरें

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिक्चर गैलरी में लगी थीं पाक क्रिकेटर्स की तस्वीरें

Highlightsसवाई मानसिंह स्टेडियम की पिक्चर गैलरी से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरों को हटा दिया है।पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी।हमले के बाद मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया और पंजाब क्रिकेट संघ ने तस्वीरें हटा दी थीं।

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया और मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन भी पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिक्चर गैलरी से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरों को हटा दिया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती कार सवार ने हमला कर दिया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

पुलवामा हमले के बाद शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को ढक दिया था, जबकि पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने मोहाली स्टेडियम के अंदर विभिन्न स्थानों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया था।

इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने कहा था, 'हमारा हमेशा से मानना रहा है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए। इतिहास गवाह है कि खेल, विशेषकर क्रिकेट ने हमेशा लोगों और देशों के बीच खाई को पाटने में अहम भूमिका निभाई है।'

वसीम खान ने कहा, 'सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट क्लब और स्थल में से एक का पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य दिग्गज क्रिकेटरों की तस्वीर ढकना या हटाना बेहद अफसोसजनक कार्रवाई है।'

Open in app