सौरभ तिवारी और विराट सिंह ने पीपीएल का समर्थन किया

By भाषा | Updated: May 16, 2021 10:41 IST2021-05-16T10:41:13+5:302021-05-16T10:41:13+5:30

Saurabh Tiwari and Virat Singh support PPL | सौरभ तिवारी और विराट सिंह ने पीपीएल का समर्थन किया

सौरभ तिवारी और विराट सिंह ने पीपीएल का समर्थन किया

रांची, 16 मई इंडियन प्रीमियर लीग जब स्थगित हो चुकी है तब सौरभ तिवारी और विराट सिंह जैसे राज्य के क्रिकेटर यहां प्लाज्मा प्रीमियर लीग (पीपीएल) का समर्थन कर रहे हैं।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण पूरे भारत के अस्पताल जब प्लाज्मा और खून की कमी से जूझ रहे हैं तब रविवार को यह टूर्नामेंट शुरू होगा जिसका लक्ष्य जिंदगी के लिए जूझ रहे लोगों के लिए प्लाज्मा जुटाना है।

पीपीएल राज्य के भारतीय जनता पार्टी नेता और पूर्व विधायक कुणाल सारंगी का विचार है।

झारखंड के बल्लेबाजों सौरभ तिवारी और विराट सिंह के अलावा पीपीएल को जिला प्रशासन और उद्योग जगत तथा गैर लाभकारी संस्थाओं का समर्थन हासिल है।

पीपीएल में नौ टीमें प्रीसियस प्लाज्मा टाइगर्स, टेल्को रेड पैंथर्स, 3एस डोनेटर्स, हेल्पिंग हैंड्स, स्टील सिटी वारियर्स, जुगसलाई मास्क, सनराइज सुपरस्टार, जमशेदपुर किंग्स और रोट्रेक्ट 11 हिस्सा लेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app