मुंबई के मुख्य चयनकर्ता बने सलिल अंकोला

By भाषा | Updated: December 16, 2020 19:07 IST

Open in App

मुंबई, 16 दिसंबर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलिल अंकोला को बुधवार को आगामी घरेलू सत्र के लिये मुंबई का नया मुख्य चयनकर्ता चुना गया।

घरेलू सत्र अगले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के साथ शुरू होगा।

अंकोला (52 वर्ष) ने भारत के लिये एकमात्र टेस्ट मैच में दो विकेट चटकाये थे। उन्होंने 20 वनडे भी खेले जिसमें 13 विकेट झटके थे। घरेलू क्रिकेट में अंकोला ने 54 मैच खेले और 181 विकेट चटकाये जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर छह विकेट रहा था।

चयन समिति के अन्य सदस्य संजय पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी हैं।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति ने 2020-21 सत्र (31 मार्च 2021 को समाप्त होने वाला सत्र) के लिये सीनियर चयन समिति के लिये सलिल अंकोला (चेयरमैन), संजय पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी की नियुक्तियां की है। ’’

क्रिकेट सुधार समिति में लालचंद राजपूत (चेयरमैन), राजीव कुलकर्णी और समीर दिघे शामिल हैं।

एमसीए ने कहा कि जल्द ही सीनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच की घोषणा की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या