मैदान पर फिर वापस लौटेंगे सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग, होगी चौके-छक्कों की बारिश, जानिए कब खेले जाएंगे मुकाबले

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी बार सचिन तेंदुलकर बतौर खिलाड़ी मैदान पर नजर आए थे। सालों बाद एक बार फिर वह अपने पुराने साथी वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग करते दिखाई देंगे।

By अमित कुमार | Updated: February 10, 2021 13:07 IST2021-02-10T13:02:04+5:302021-02-10T13:07:29+5:30

Sachin Tendulkar Set to Return as Road Safety World Series Resumes in March All You Need to Know | मैदान पर फिर वापस लौटेंगे सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग, होगी चौके-छक्कों की बारिश, जानिए कब खेले जाएंगे मुकाबले

सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते दिखाई देंगे।रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की मौत होती है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। सहवाग और सचिन की जोड़ी ने मिलकर भारत को कई मैच में जीत दिलाई है। एक दौर था जब गेंदबाजों में इस जोड़ी को लेकर खौफ रहा करता था। दोनों ही बल्लेबाजों का खेलने का अपना अलग स्टाइल रहा है। 

अब खबर आ रही है कि अनअकैडमी रोड सेफ्टी वल्ड्र सीरीज में यह जोड़ी एक बार फिर फैंस के बीच धमाल मचाने को तैयार है। सचिन-सहवाग के अलावा इस टूर्नामेंट और भी कई पूर्व खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज की शुरुआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह पूरा नहीं हो पाया था। अब इसे लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2 से 21 मार्च के बीच अब इस सीरीज का आयोजन होगा। सीरीज में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान, मुथैया मुरलीधरन के साथ क्रिकेट खेलने वाले पांच देशों के कई और पूर्व दिग्गज इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। फैंस भी अपने पसंदीदा क्रिकेटर को एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हैं। 

Open in app