Highlightsसचिन ने अपने टॉप-5 ऑलराउंडरों में बॉथम, मार्शल समेत 5 महान खिलाड़ियों को किया शामिलसचिन इन सभी के खिलाफ पांचों महान ऑलराउंडर के साथ क्रिकेट खेले थे
शुक्रवार (24 अप्रैल) को अपना 47वां जन्मदिन मनाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने टॉप-5 ऑलराउंडर के नाम का खुलासा किया।
सचिन के टॉप-5 ऑलराउंडरों की लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
सचिन ने बताए अपने टॉप-5 स्टार ऑलराउंडर के नाम
सचिन ने अपनी इस लिस्ट में 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का नाम शामिल किया साथ ही 1992 के वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान को भी जगह दी।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में इस दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'मैं इन टॉप-5 ऑलराउंडरों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं उनमें से एक कपिल देव के साथ खेला हूं। इनमें से दूसरे हैं इमरान खान, जिनके खिलाफ मैं अपने पहले पाकिस्तान दौरे पर खेला।'
सचिन ने कहा, 'तीसरे हैं सर रिचर्ड हैडली जिनके खिलाफ मैं अपने दूसरे न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में मैं मैलकम मार्शल और इयान बॉथम के खिलाफ खेला।'
उन्होंने कहा, तो ये मेरे टॉप-5 ऑलराउंडर हैं, जिन्हें मै पहले देखते हुए और फिर खेलते हुए बड़ा हुआ हूं।'
वहीं सचिन के जन्मदिन के अवसर पर आईसीसी द्वारा कराई गई वोटिंग में 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में खेली गई मास्टर ब्लास्टर की 143 रनों की उनकी डेजर्ट स्टोर्म पारी को उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी चुना गया।
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में शारजाह में 131 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 143 रन की तूफानी पारी खेली थी, हालांकि भारत मैच हार गया था, लेकिन टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई थी। सचिन के ये पारी 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी 75 गेंदों में 98 रन की दमदार पारी से थोड़े अंतर से आगे निकलते हुए उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी बन गई।
आईसीसी ने पोल का परिणाम जारी करते हुए कहा कि इन दो पारियों के बीच अंत तक जोरदार मुकाबला हुआ।