सचिन तेंदुलकर ‘स्पिनी’ के साथ बतौर रणनीतिक निवेशक जुड़े

By भाषा | Updated: December 14, 2021 12:01 IST2021-12-14T12:01:59+5:302021-12-14T12:01:59+5:30

Sachin Tendulkar joins 'Spinny' as strategic investor | सचिन तेंदुलकर ‘स्पिनी’ के साथ बतौर रणनीतिक निवेशक जुड़े

सचिन तेंदुलकर ‘स्पिनी’ के साथ बतौर रणनीतिक निवेशक जुड़े

मुंबई, 14 दिसंबर पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पुरानी कारों की बिक्री का काम करने कंपनी ‘स्पिनी’ के साथ बतौर रणनीतिक निवेशक जुड़े हैं। कंपनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

बयान में यह नहीं बताया गया कि तेंदुलकर ने कंपनी में कितना निवेश किया है।

स्पिनी ने 1.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ हाल में यूनिकॉर्न कंपनी का दर्जा हासिल किया है।

कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘स्पिनी ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी की है। सचिन कंपनी में रणनीतिक निवेशक हैं और ब्रांड के प्रमुख प्रचारक (एंडोर्सर) भी हैं।’’

स्पिनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नीरज सिंह ने कहा, ‘‘सचिन का स्पिनी से जुड़ना बहुत खुशी की बात है।’’

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हमारा देश युवा हो रहा है और महत्वाकांक्षाएं बड़ी हो रही हैं। आज के उद्यमी इस आकांक्षा को पूरा करने के लिए समाधान तैयार कर रहे हैं। स्पिनी के साथ जुड़कर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है।’’

इस साल की शुरुआत में मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु स्पिनी के साथ जुड़ी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app