सचिन तेंदुलकर कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Published: March 27, 2021 11:29 AM2021-03-27T11:29:16+5:302021-03-27T11:29:16+5:30

Sachin Tendulkar infected with Kovid-19 | सचिन तेंदुलकर कोविड-19 से संक्रमित

सचिन तेंदुलकर कोविड-19 से संक्रमित

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 27 मार्च दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पूर्व भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी।

तेंदलुकर ने बताया कि वह घर पर पृथक-वास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है।

तेंदुलकर(47) ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।’’

महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पिछले कुछ समय में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े है। शुक्रवार को इसके 36,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये।

तेंदुलकर ने हाल ही रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लिया था। तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बनी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app