सचिन ने जेटसिंथेसिस में 20 लाख डॉलर का निवेश किया

By भाषा | Updated: July 29, 2021 22:09 IST2021-07-29T22:09:43+5:302021-07-29T22:09:43+5:30

Sachin invests $2 million in JetSynthesis | सचिन ने जेटसिंथेसिस में 20 लाख डॉलर का निवेश किया

सचिन ने जेटसिंथेसिस में 20 लाख डॉलर का निवेश किया

नयी दिल्ली, 29 जुलाई डिजिटल मनोरंजन और प्रौद्योगिकी कंपनी जेटसिंथेसिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में 20 लाख डॉलर (करीब 14.8 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

निवेश के साथ तेंदुलकर के साथ कंपनी के संबंध और मजबूत हुए हैं।

दोनों के बीच पहले ही डिजिटल क्रिकेट डेस्टिनेशन '100एमबी' और इमर्सिव क्रिकेट गेम - 'सचिन सागा क्रिकेट' एवं 'सचिन सागा वीआर' के लिए एक संयुक्त उपक्रम है।

जेटसिंथेसिस पुणे की कंपनी है और भारत के अलावा इसके जापान, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, अमेरिका में कार्यालय हैं।

तेंदुलकर ने कहा, "जेटसिंथेसिस के साथ मेरे संबंध करीब पांच साल पुराने हैं। हमने सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस से अपना सफर शुरू किया और इसे एक खास वर्चुअल रियलिटी क्रिकेट के अनुभव के साथ मजबूत किया। यह अपनी श्रेणी में सबसे लोकप्रिय गेम में शामिल है और इसे दो करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app