SA vs IND: वीरेंद्र सहवाग ने शतकवीर ऋषभ पंत को बताया टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक

पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सेहवाग ने ट्विटर पर उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा, 'इस लड़के को फ्री ही छोड़ दो, दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक।' 

By रुस्तम राणा | Updated: January 13, 2022 19:48 IST

Open in App
ठळक मुद्दे139 गेंदों का सामना करते हुए पंत ने 100 रनों की नाबाद पारी खेलीतारीफ में बोले सहवाग, अकेले दम पर भारत को खेल में बनाए रखा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विकेट कीपर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पंत की प्रशंसा करते हुए  उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दुनियाभर के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक कहा है। दरअसल, केपटाउन में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीचे खेले जा रहे आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में दूसरी पारी में भारत की ओर से पंत ने नॉट आउट रहते हुए शानदार शतक जड़ा है। 

पंत ने दूसरी पारी में 139 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की खूब चर्चा हो रही है। पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सेहवाग ने ट्विटर पर उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा, 'इस लड़के को फ्री ही छोड़ दो, दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक।' 

इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में भारतीय टीम के विकेट कीपर की तारीफ करते हुए लिखा, केवल दो अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। अकेले दम पर भारत को खेल में बनाए रखा। न केवल एक्स-फेक्टर बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक।  

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने महज 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया,जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाये। भारत ने इस तरह से दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है। तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।

भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने अपना स्वभाविक गेम दिखाया। पंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा और बांग्लादेश के लिटन दास से आगे निकल गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से उम्दा प्रदर्शन किया। विराट कोहली के साथ पंत ने 94 रन की साझेदारी की।

बता दें कि दूसरे टेस्ट में खराब शॉट खेलने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे पंत ने अच्छी गेंदों को सम्मान दिया लेकिन खराब गेंदों को नहीं बख्शा। उन्होंने अब तक लापरवाह नहीं बल्कि बेपरवाह बल्लेबाजी की है। लंच से ठीक पहले बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज पर लांग ऑन पर लगाया गया छक्का उनके सकारात्मक खेल का संकेत है।

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागऋषभ पंतदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या