Highlightsटीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखाजवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रनों पर ही ढेर हो गईसैमसन ने 107 रनों पारी खेली, जबकि चक्रवर्ती और बिश्नोई ने 3-3 विकेट निकाले
SA vs IND, 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 61 रनों के अंतर से जीता। इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से शतकवीर संजू सैमसन, स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई हीरो रहे। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैमसन की 107 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रनों पर ही ढेर हो गई। भारतीय स्पिन जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की। चक्रवर्ती और बिश्नोई ने 3-3 विकेट निकाले। जबकि आवेश खान को दो और अर्शदीप सिंह के खाते में एक सफलता आई। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली। वहीं कोइट्जी और रियान रिकेल्टन ने क्रमश: 23 और 21 रनों का योगदान दिया। शेष अन्य बल्लेबाज टीम इंडिया की स्पिन के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हुए।
सैमसन ने 50 गेंद में 107 रन की अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के मारे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मार्को यानसेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दोनों टीमों के बीच अब श्रृंखला का दूसरा मैच 10 नवंबर, रविवार को सेंट जॉर्ज पार्क, गक्वेबरहा में खेला जाएगा।