रोहित के नाबाद 80 रन, भारत के तीन विकेट पर 106 रन

By भाषा | Updated: February 13, 2021 12:24 IST2021-02-13T12:24:47+5:302021-02-13T12:24:47+5:30

Rohit's unbeaten 80 runs, India 106 runs for three wickets | रोहित के नाबाद 80 रन, भारत के तीन विकेट पर 106 रन

रोहित के नाबाद 80 रन, भारत के तीन विकेट पर 106 रन

चेन्नई, 13 फरवरी कप्तान विराट कोहली खाता खोलने में नाकाम रहे लेकिन रोहित शर्मा के नाबाद 80 रन की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को लंच तक तीन विकेट पर 106 रन बना लिये ।

लंच के समय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पांच और रोहित शर्मा 80 रन बनाकर खेल रहे थे । रोहित ने 78 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया ।

इंग्लैंड के लिये मोईन अली , ओली स्टोन और जैक लीच ने एक एक विकेट लिया ।

मोईन ने भारत को सबसे करारा झटका दिया जब कोहली कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में बोल्ड हो गए । दूसरे छोर पर रोहित ने स्पिन और तेज आक्रमण दोनों को संभलकर खेला ।

उन्होंने दूसरे विकेट के लिये चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रन जोड़े । पुजारा ने 58 गेंद में दो चौकों के साथ 21 रन बनाये ।

पुजारा को जैक लीच ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों लपकवाया ।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली भारतीय टीम ने नौवीं गेंद पर ही विकेट गंवा दिया जब स्टोन ने शुभमन गिल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा ।

भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गए हैं और स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया ।

सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है । वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट होगा ।

इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है ।विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app