एक युग का अंत, टी20 में नहीं दिखेगी रोहित-कोहली की जोड़ी, संन्यास की घोषणा, बागडोर युवा खिलाड़ियो को सौंपी

सालों का इंतजार खत्म हो गया है। आईसीसी टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ एक युग का अंत भी हो गया। दो भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 में अब भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 30, 2024 09:51 IST2024-06-30T09:49:40+5:302024-06-30T09:51:38+5:30

Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement From T20 World Cup final India wins World Cup | एक युग का अंत, टी20 में नहीं दिखेगी रोहित-कोहली की जोड़ी, संन्यास की घोषणा, बागडोर युवा खिलाड़ियो को सौंपी

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsटी20 में नहीं दिखेगी रोहित-कोहली की जोड़ीटी20 से संन्यास की घोषणा कर दीराट की तरह रोहित भी टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट दोनों खेलते रहेंगे

Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement From T20: सालों का इंतजार खत्म हो गया है। आईसीसी टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ एक युग का अंत भी हो गया। दो भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्माटी20 में अब भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे। फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब लेते समय कोहली ने अपने संन्यास की घोषणा की वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि इससे सही समय नहीं हो सकता और अब समय आ गया है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की बागडोर युवा हाथों में दे दी जाए।

गौरतलब है कि विराट की तरह रोहित भी टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट दोनों खेलते रहेंगे। रोहित ने अपना टी20 डेब्यू 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उनकी पहली पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही रोहित ने आखिरी पारी भी खेली। रोहित ने 159 मैचों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन के साथ टी20ई में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना करियर समाप्त किया।  खेल के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़े हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 5 शतक जड़े हैं।

बात विराट की करें तो 4,188 रनों के साथ कोहली  दूसरे सबसे ज्यादा T20I रन-स्कोरर हैं। कोहली T20 विश्व कप के इतिहास में 1292 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इस विश्वकप में विराट फाइनल से पहले जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने अपना बेस्ट फाइनल के लिए ही बचा के रखा था। खिताबी मुकबले में कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाकर भारत की बल्लेबाजी का नेतृत्व किया। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार ढंग से 176 के स्कोर का बचाव करते हुए सात रनों से रोमांचक जीत हासिल की और भारत को 13 साल बाद विश्व चैंपियन बनाया।

विराट पूरे टी20 मैच में 116 पारी में 31 बार नाबाद रहे। इस दौरान किंग कोहली ने एक शतक पूरा किया। 363 चौके और 122 छक्के मारे। अगला विश्वकप 2026 में भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाला है।  लेकिन इससे पहले कोहली ने अपने 14 साल के टी20 करियर को उच्च स्तर पर समाप्त करने का फैसला किया। अब भारतीय बोर्ड के पास अगले विश्व कप के लिए एक शानदार युवा टीम बनाने के लिए काफी समय है।

Open in app