चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, वापस लौटे भारत, जानिए किस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे, वह बेटी के जन्म के बाद स्वेदश वापस लौट आए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 31, 2018 13:12 IST2018-12-31T13:12:21+5:302018-12-31T13:12:21+5:30

Rohit Sharma to miss Sydney Test against Australia to be with wife for birth of baby girl | चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, वापस लौटे भारत, जानिए किस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे (AFP)

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित वनडे सीरीज के लिए 8 जनवरी को फिर से टीम इंडिया से जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा 31 दिसंबर को की है।

बीसीसीआई द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, 'रोहित शर्मा 8 जनवरी को वनडे टीम से जुड़ेंगे। रोहित शर्मा 30 दिसंबर को मुंबई चले गए हैं, जहां उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। बीसीसीआई रोहित को एक नए अध्याय की शुरुआत के लिए बधाई देती है।' 


हालांकि अभी भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम के लिए रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। रोहित ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 63 रन की पारी खेली थी,  जिसे भारत ने 137 रन से जीता था। 

रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में जगह दे सकती है या फिर सिडनी की विकेट को देखते हुए दो स्पिनरों को मौका दे सकती है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने तीसरे टेस्ट में हार के बाद कहा था कि सिडनी की विकेट भारतीय टीम को उत्साहित कर सकती है। इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए एक अतिरिक्त स्पिनर मार्नस लॉबशेन को टीम में शामिल किया है। 

पर्थ टेस्ट में एक भी स्पिनर न उतारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में रवींद्र जडेजा को खिलाया था। पिछले दो टेस्ट में चोट की वजह से नहीं खेले रविचंद्रन अश्विन सिडनी टेस्ट में वापसी कर सकते हैं जबकि टीम इंडिया एक बल्लेबाज की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उतार सकती है।

Open in app