IND vs ENG, 5th T20: फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का धमाका, छक्का लगाकर महज इतने गेंदों में ही जड़ दिया अर्धशतक

India vs England, 5th T20: रोहित शर्मा शुरुआत से ही लय में दिखाई दे रहे थे। रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान कई बाउंड्री लगाने का काम किया।

By अमित कुमार | Updated: March 20, 2021 19:44 IST

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा ने मार्क वुड की गेंद पर सामने की तरफ जोरदार छक्का लगाया। रोहित शर्मा ने 47 के स्कोर पर छक्का जड़ अर्धशतक पूरा किया।रोहित शर्मा ने टीम के लिए अहम 64 रन बनाने का काम किया।

IND vs ENG, 5th T20I, England tour of India, 2021: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वह अपनी इस पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके। रोहित 34 गेंदों में 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले रोहित ने अपना काम कर दिया था।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जोफ्रा आर्चर-आदिल राशिद की शुरुआती ओवर को संभलकर खेला। दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 32 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी की।  टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार विराट कोहली रोहित शर्मा संग ओपनिंग करने आए थे। कोहली ने टॉस में सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें नंबर तीन पर खिलाने की बात कही थी। 

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। लोकेश राहुल इस मैच में नहीं खेले रहे हैं। टी नटराजन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा,  सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंग्टन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, टी नटराजन। 

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद।

टॅग्स :रोहित शर्माविराट कोहलीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या