इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रोहित शर्मा ने जिस धमाकेदार पारी से श्रीलंकाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए, उसे देख सभी हैरान थे। रोहित शर्मा ने इस मैच में 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के भी शामिल हैं। इसके साथ रोहित शर्मा एक साल में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा इस साल अब तक 64 छक्के लगा चुके हैं।
रोहित ने अपने छक्कों का राज खोलते हुए कहा कि उनके पास पावर नहीं है इसलिए वह टाइमिंग पर ज्यादा भरोसा करते हैं। वेबसाइट क्रिकेटइंफो के अनुसार रोहित ने कहा, 'मेरे पास सही में ज्यादा पावर नहीं है। मैं गेंद की टाइमिंग पर बहुत हद तक निर्भर रहता हूं। मुझे अपनी कमजोरी और ताकत दोनों का अहसास है।'
रोहित ने साथ ही कहा कि टी20 में जब 6 ओवरों के बाद फील्डर सभी जगह फैल जाते हैं तब वह गैप खोजने की फिराक में रहते हैं। बता दें कि रोहित ने इंदौर में खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक लगाया और ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकमल, इविन लुइस और कोलिन मुनरो टी20 इंटरनेशनल में दो-दो सेंचुरी जड़ चुके हैं।![]()
साथ ही रोहित इस मैच में 118 रनों के साथ भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने केएल राहुल के 100 रनों के स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा। रोहित ने इंदौर में अपनी पारी के बारे में कहा, 'मैं लगातार रन बनाने की कोशिश कर रहा था न कि मेरा कोई खास लक्ष्य था। किसी भी फॉर्मेट में मेरा यही काम रहता है। मैं बस अपना बेस्ट देते हुए टीम को जीतते हुए देखना चाहता हूं।'