रोहित शर्मा बने पिता, पत्नी रितिका ने दिया बेटी को जन्म, मौसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की 'खबर'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के घर एक नन्ही परी आई है, उनकी पत्नी रितिका साजदेह ने एक बेटी को जन्म दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 31, 2018 11:00 IST2018-12-31T10:33:46+5:302018-12-31T11:00:31+5:30

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh blessed with a baby girl | रोहित शर्मा बने पिता, पत्नी रितिका ने दिया बेटी को जन्म, मौसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की 'खबर'

रोहित-रितिका बने बेटी के माता-पिता (Twitter)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका साजदेह के परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है, रविवार को रितिका ने बेटी को जन्म दिया। 

रितिका की कजिन सीमा खान, जो बॉलीवुड ऐक्टर और प्रॉड्यूसर सोहेल खान की पत्नी है, ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बेबी गर्ल, मासी अगेन' टाइटल के साथ रितिका को टैग करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा अपनी बेटी के जन्म के बाद पत्नी के पास पहुंचने के लिए भारत जा चुके हैं और वह 3 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे।  दूसरे टेस्ट में नहीं खेले रोहित ने मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए पहली पारी में 63 रन की नाबाद पारी खेली थी, भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराते हुए जोरदार जीत दर्ज की। 

रितिका की कजन सीमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये खबर
रितिका की कजन सीमा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये खबर

रोहित और रितिका ने प्रेग्नेंसी की खबरें दुनिया के सामने जाहिर नहीं की थी लेकिन हाल ही में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। 


रोहित ने फॉक्स क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में पिछले हफ्ते कहा था, 'मैं पिता बनने का इंतजार नहीं कर सकता, ये हमारी जिंदगी में एक गेम चेंजिग पल होने वाला है। मैं पिता बनने के पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। ये हमारी जिंदगी को बदलने वाला मौका होगा।'

रोहित शर्मा और रितिका साजदेह ने छह साल डेटिंग के बाद दिसंबर 2015 में शादी की थी। रोहित से शादी से पहले रितिका एक इवेंट मैनेजर थीं, यहां तक कि रितिका ने रोहित के इवेंट भी मैनेज किए हैं। 

रोहित ने रितिका को 2015 में बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में उस जगह प्रपोज किया था, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। अब शादी के तीन साल बाद इस कपल की जिंदगी में एक नन्ही सी परी आ गई है, जिसका इन दोनों को बेसब्री से इंतजार था।  

Open in app