लंच से पहले पवेलियन लौटे रोहित, भारत के एक विकेट पर 97 रन

By भाषा | Updated: August 5, 2021 18:07 IST

Open in App

नाटिंघम, पांच अगस्त रोहित शर्मा ने रक्षात्मक बल्लेबाजी के अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन लंच से ठीक पहले वह अपने पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हो गये जिससे भारत का स्कोर एक विकेट पर 97 रन हो गया।

रोहित (107 गेंदों पर 36) और केएल राहुल (124 गेंदों पर नाबाद 48) की भारतीय सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के आक्रमण को हताश कर दिया था। ऐसे में रोहित का ओली रोबिन्सन की गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेजने का इरादा फलीभूत नहीं हुआ क्योंकि गेंद सीधे सैम कुरेन के पास पहुंच गयी।

रोहित और राहुल 2018 के बाद भारत की 10वीं सलामी जोड़ी है लेकिन वह अभी तक सबसे प्रभावी रही है। इन दोनों के बीच की साझेदारी ने इंग्लैंड को निश्चित तौर पर बैकफुट पर भेज दिया है जिसने पहली पारी में केवल 183 रन बनाये थे। इस तरह से भारत अब उससे केवल 86 रन पीछे है।

इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और रन बनाने के लिये ढीली गेंदों का इंतजार किया। उन्होंने कुछ आकर्षक ड्राइव लगाकर स्कोर बोर्ड को चलायमान रखा।

उनकी रणनीति स्पष्ट थी कि पहले घंटे में कोई जोखिम नहीं उठाना और ऐसे में रोहित ने अपनी रक्षात्मक तकनीक का अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इंतजार करने की रणनीति अपनायी क्योंकि वह विदेशी धरती पर बड़ा स्कोर बनाने के लिये बेताब हैं लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ दर्शनीय शॉट भी खेले।

राहुल ने शुरू में सतर्कता बरती लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ अच्छे स्क्वायर और कवर ड्राइव लगाये और रन गति तेज की। रोहित ने अपनी पारी में छह चौके लगाये जबकि राहुल अभी तक आठ चौके लगा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या