रोहित शर्मा-सुरेश रैना ने चुनी MI-CSK कंबाइंड XI, धोनी को बनाया कप्तान, खुद को रखा टीम से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं वहीं सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य बल्लेबाज हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 16, 2020 03:23 PM2020-05-16T15:23:37+5:302020-05-16T15:25:34+5:30

Rohit, Raina pick combined MI-CSK playing 11 with Dhoni as captain | रोहित शर्मा-सुरेश रैना ने चुनी MI-CSK कंबाइंड XI, धोनी को बनाया कप्तान, खुद को रखा टीम से बाहर

रोहित शर्मा-सुरेश रैना ने चुनी MI-CSK कंबाइंड XI, धोनी को बनाया कप्तान, खुद को रखा टीम से बाहर

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस के चलते मैदान से दूर सभी क्रिकेटर्स।सुरेश रैना-रोहित शर्मा ने चुनी MI-CSK कंबाइंड XIसचिन तेंदुलकर समेत मैथ्यू हेडन को किया टीम में शामिल।

कोरोना वायरस के चलते फिलहाल सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हो चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग भी अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है। ऐसे में क्रिकेटर्स इन दिनों अपने घर पर ही हैं। ये खिलाड़ी बोरियत को दूर करने के लिए एक-दूजे के साथ लाइव चैट कर रहे हैं।

हाल ही में रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने कंबाइंड टीमों का चयन किया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल हैं। खुद रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान हैं, जबकि रैना चेन्नई के लिए खेलते हैं।

इसका वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने इस टीम में खुद को नहीं रखा।

इस टीम में सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल हैं। ये वीडियो शेयर करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा-  ''हम असली चैंपियन से चूक गए, माली मेरी गलती।''

रोहित शर्मा-सुरेश रैना की कंबाइंड टीम: मैथ्यू हेडन, सचिन तेंदुलकर, फाफ डुप्लेसी, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Open in app