रोहित, जडेजा का एनसीए में ‘रिहैब’ शुरू; सीमित ओवरों के कप्तान ने अंडर-19 टीम का किया मार्गदर्शन

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:29 IST2021-12-17T19:29:20+5:302021-12-17T19:29:20+5:30

Rohit, Jadeja begin 'rehab' at NCA; limited overs captain guides the under-19 team | रोहित, जडेजा का एनसीए में ‘रिहैब’ शुरू; सीमित ओवरों के कप्तान ने अंडर-19 टीम का किया मार्गदर्शन

रोहित, जडेजा का एनसीए में ‘रिहैब’ शुरू; सीमित ओवरों के कप्तान ने अंडर-19 टीम का किया मार्गदर्शन

बेंगलुरू, 17 दिसंबर भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने का उपचार) शुरू कर दिया । दोनों चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके हैं ।

इस मौके पर रोहित ने वहां मौजूदा अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। अंडर 19 टीम इस समय एनसीए में है जिसे 23 दिसंबर से यूएई में एशिया कप खेलना है ।

रोहित और जडेजा को भारत के अंडर 19 कप्तान यश धुल के सोशल मीडिया पोस्ट पर डाली गई तस्वीरों में एनसीए में देखा गया ।  

बीसीसीआई ने अंडर-19 टीम के साथ रोहित के सत्र की तस्वीरें भी ट्वीट कीं। रोहित ने 2006 में खुद अंडर-19 स्तर पर खेला था।

बीसीसीआई ने लिखा, ‘‘ टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित ने बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौरान अपने समय का सदुपयोग करते हुए यहां अभ्यास शिविर में भाग ले रहे अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को संबोधित किया।’’

रोहित को पिछले सप्ताह विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया । उन्हें 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिये उप कप्तान के तौर पर टीम के साथ जाना था लेकिन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं जा सके ।

उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लगेंगे ।

भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल को उनकी जगह टेस्ट टीम में रखा गया है ।

जडेजा घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं । उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app