रोहन जेटली का डीडीसीए अध्यक्ष बने रहना तय, सिद्धार्थ ने सचिव पद के लिए तिहारा को पछाड़ा

By भाषा | Updated: October 29, 2021 01:27 IST2021-10-29T01:27:33+5:302021-10-29T01:27:33+5:30

Rohan Jaitley set to continue as DDCA president, Siddharth beat Tihara for secretary's post | रोहन जेटली का डीडीसीए अध्यक्ष बने रहना तय, सिद्धार्थ ने सचिव पद के लिए तिहारा को पछाड़ा

रोहन जेटली का डीडीसीए अध्यक्ष बने रहना तय, सिद्धार्थ ने सचिव पद के लिए तिहारा को पछाड़ा

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर रोहन जेटली ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है जबकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के सबसे छोटे बेटे और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे सिद्धार्थ वर्मा इसके नये सचिव निर्वाचित होने की राह पर है।

सिद्धार्थ ने सचिव पद के लिए विनोद तिहारा को पछाड़कर उलटफेर किया।

गौतम गंभीर के मामा पवन गुलाटी डीडीसीए के नए कोषाध्यक्ष होंगे। मतों की गणना बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमयानी रात के बाद पूरी हो जाएगी लेकिन इन सभी ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।

खबर लिखे जाते समय जेटली के पक्ष में 1000 से ज्यादा मतों की गिनती हुई थी। चुनाव में इस पद के लिए कुल 2524 मत पड़े थे।

सिद्धार्थ ने प्रथम श्रेणी में दिल्ली और रेलवे की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। वह भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा के छोटे भाई हैं। उन्होंने दागी उम्मीदवार तिहारा को पछाड़कर बड़ा उलटफेर किया।

बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष स्नेह बंसल के छोटे भाई और एक और दागी उम्मीदवार राकेश बंसल सचिव पद के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे हैं।

बीसीसीआई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना भी उपाध्यक्ष पद पर बने रहने की राह पर थीं।

यह दूसरी बार था जब सिंह को अध्यक्ष पद के लिए अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। पिछली बार सिंह वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा से हार गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app