ससेक्स की दूसरी टीम के साथ वापसी करेंगे रॉबिनसन

By भाषा | Updated: June 15, 2021 14:04 IST2021-06-15T14:04:32+5:302021-06-15T14:04:32+5:30

Robinson to return with Sussex's second team | ससेक्स की दूसरी टीम के साथ वापसी करेंगे रॉबिनसन

ससेक्स की दूसरी टीम के साथ वापसी करेंगे रॉबिनसन

ससेक्स, 15 जून इंग्लैंड के निलंबित तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ससेक्स की दूसरी टीम के साथ मंगलवार को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे । काउंटी टीम ने यह घोषणा की ।

रॉबिनसन को 2012 . 13 के दौरान अपनी नस्लवादी टिप्पणियों के कारण निलंबन झेलना पड़ा था । उस समय वह 18 . 19 वर्ष के थे ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जब वह इंग्लैंड के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे थे , तब ये ट्वीट दोबारा चर्चा में आये । इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जांच पूरी होने तक उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था ।

रॉबिनसन पहले ही उन ट्वीट के लिये माफी मांग चुके हैं और उनके साथी खिलाड़ियों ने भी उनका समर्थन किया । कुछ ने हालांकि कहा कि निलंबन का ईसीबी का फैसला सही था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app