Rishabh Pant Lucknow Super Giants IPL 2025: 3 मैच और स्कोर 0, 15 और 2 रन, केवल 17?, 27 करोड़ी खिलाड़ी का बुरा हाल

Rishabh Pant Lucknow Super Giants IPL 2025:

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 1, 2025 21:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देRishabh Pant Lucknow Super Giants IPL 2025: Rishabh Pant Lucknow Super Giants IPL 2025: Rishabh Pant Lucknow Super Giants IPL 2025:

Rishabh Pant Lucknow Super Giants IPL 2025: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला खामोश है। चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला था। इस बीच पंत को आईपीएल के आगामी सत्र के लिये लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाया गया था। पंत को आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ टीम ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था। लेकिन 3 मैच में पंत रन बनाने में फेल हो गए हैं। पहले मैच में खाता नहीं खोल सके और 0 पर आउट हुए। दूसरे मैच में 15 रन और तीसरे मैच में 2 रन बनाकर आउट हुए।

Rishabh Pant Lucknow Super Giants IPL 2025: ऋषभ पंत-

मेगा नीलामीः 27 करोड़

पहला मैचः 0 रन

दूसरा मैचः 15 रन

तीसरा मैचः 2 रन

कुलः 3 मैच और 17 रन।

नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर लखनऊ ने पंत को 20 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया जिसके बाद लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं और उन्हें 2021 में कप्तान बनाया गया। दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल बाल बचे पंत 2023 में नहीं खेल सके थे।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे, जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वेंकटेश अय्यर पर अप्रत्याशित तौर काफी बड़ी बोली लगी थी।

टॅग्स :आईपीएल 2025IPLलखनऊ सुपरजायंट्सलखनऊऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या