रीजीजू ने मोटेरा स्टेडियम का नामकरण प्रधानमंत्री मोदी के पर करने का बचाव किया

By भाषा | Published: February 24, 2021 09:28 PM2021-02-24T21:28:10+5:302021-02-24T21:28:10+5:30

Rijiju defended renaming of Motera Stadium to Prime Minister Modi | रीजीजू ने मोटेरा स्टेडियम का नामकरण प्रधानमंत्री मोदी के पर करने का बचाव किया

रीजीजू ने मोटेरा स्टेडियम का नामकरण प्रधानमंत्री मोदी के पर करने का बचाव किया

googleNewsNext

अहमदाबाद, 24 फरवरी खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर करने का बचाव करते हुए कहा कि पूरा खेल परिसर अब भी देश के पहले गृहमंत्री के नाम पर है।

इस एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम का बुधवार को राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया।

रीजीजू ने ट्वीट करके कहा, ‘‘पूरे खेल परिसर का नाम सरदार पटेल एनक्लेव है। केवल क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया है। यह स्टेडियम भी इस परिसर के अंदर है। ’’

उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आलोचना के संदर्भ में कहा, ‘‘विडंबना देखिये कि जिस ‘परिवार’ ने कभी सरदार पटेल का, यहां तक कि उनके निधन के बाद भी सम्मान नहीं किया, वही अब हो हल्ला मचा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app