RCB vs PBKS, IPL Final: आरसीबी ने पहली दफा जीती IPL ट्रॉफी, फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया

आरसीबी ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की टीम को 20 ओवर में 184/7 रन रोका और मुकाबला 6 रन से जीत लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: June 4, 2025 00:03 IST2025-06-03T23:28:39+5:302025-06-04T00:03:45+5:30

RCB vs PBKS, IPL Final: RCB won the IPL trophy for the first time, defeated Punjab Kings by 6 runs in the final match | RCB vs PBKS, IPL Final: आरसीबी ने पहली दफा जीती IPL ट्रॉफी, फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया

RCB vs PBKS, IPL Final: आरसीबी ने पहली दफा जीती IPL ट्रॉफी, फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बोर्ड पर लगाए191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम को 20 ओवर में 184/7 रन ही बना सकीस्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवर में मात्र 17 रन खर्च कर दो विकेट लिए

RCB vs PBKS, IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को हराकर आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत ली है। हालांकि इस सपने को पूरा करने के लिए टीम को 18 साल लग गए। आरसीबी ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की टीम को 20 ओवर में 184/7 रन रोका और मुकाबला 6 रन से जीत लिया।

आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। स्पिन गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में मात्र 17 रन खर्च कर दो विकेट लिए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट झटके। यश दयाल ने भी 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे। पंजाब किंग्स के लिए शशांस सिंह ने सर्वाधिक 61 रनों की नाबाद पारी खेली, जो केवल 30 गेंदों में आई। उनके अलावा जोश इंग्लिश ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए। इस अहम मुकाबले में पंजाब के लिए कप्तान श्रेयर अय्यर (1 रन) का न चलना निराशाजनक रहा। 

निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कोहली के 43 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बोर्ड पर लगाए। कोहली ने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें उनके तीन चौके शामिल थे। आरसीबी के लिए कप्तान रजत पाटीदार और लिविंगस्टोन ने क्रमश: 26 और 25 रन बनाए। जबकि मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा ने 24-24 रन जोड़े।

टॉस जीतने के बाद पीबीकेएस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन ने शानदार प्रदर्शन किया। जैमीसन ने सटीक लैंग्थ और लाइन के साथ गेंदबाजी की और विविधता से बल्लेबाजों को उलझाये भी रखा। उन्होंने चार ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाये। 

Open in app