RCB vs PBKS: विराट कोहली की 43 रनों की शानदार पारी, RCB ने 20 ओवर में बनाए 190 रन

RCB vs PBKS FINAL Ipl 2025 : 

By संदीप दाहिमा | Updated: June 3, 2025 22:26 IST2025-06-03T21:58:50+5:302025-06-03T22:26:02+5:30

RCB vs PBKS FINAL Ipl 2025 Royal Challengers Bengaluru Scored 190 Runs in 20 over | RCB vs PBKS: विराट कोहली की 43 रनों की शानदार पारी, RCB ने 20 ओवर में बनाए 190 रन

RCB vs PBKS: विराट कोहली की 43 रनों की शानदार पारी, RCB ने 20 ओवर में बनाए 190 रन

googleNewsNext
HighlightsRCB vs PBKS: विराट कोहली की 43 रनों की शानदार पारी, RCB ने 20 ओवर में बनाए 190 रन

RCB vs PBKS FINAL Ipl 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने तेज शुरुआत की लेकिन बाद में विकेट गिरते रहे, फ़िल सॉल्ट ने 9 गेंदों में 16 रन बनाए, विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और 35 गेंदों में 43 रन बनाए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए, कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए। लियम लिविंगस्टन ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए, जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में तूफानी 24 रन बनाए, रोमारियो शेफ़र्ड ने भी तेज 17 रनों की पारी खेली। क्रुणाल पंड्या सस्ते में आउट होकर मात्र 4 रन ही बना सके, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल एक एक रन ही बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को नौ विकेट पर 190 रन पर रोक दिया। आईपीएल में अब तक खिताब से वंचित आरसीबी के बल्लेबाज फाइनल में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके । चार बार फाइनल हार चुकी आरसीबी के लिये विराट कोहली भी 35 गेंद में 122 . 85 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाकर आउट हो गए। मैदान पर ‘कोहली कोहली’ और ‘आरसीबी आरसीबी’ के शोर के बीच विराट पहले की तरह पारी के सूत्रधार की भूमिका नहीं निभा सके। कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ तीन चौके लगाये । पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 55 रन था लेकिन छठे से 11वें ओवर के बीच सिर्फ 42 रन बने। फिल साल्ट (16) ने पहले ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन अगले ओवर में विकेट गंवा बैठे।

मिडआन पर खड़े पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दस कदम से अधिक पीछे की ओर लेते हुए जैमीसन की गेंद पर शानदार ऊंचा कैच लपका। साल्ट के आउट होने का आरसीबी की पारी पर बड़ा असर पड़ा क्योंकि मयंक अग्रवाल (24), रजत पाटीदार (26) और लियाम लिविंगस्टोन (25) अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाये। जैमीसन ने सटीक लैंग्थ और लाइन के साथ गेंदबाजी की और विविधता से बल्लेबाजों को उलझाये भी रखा। उन्होंने चार ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाये । दूसरे ओवर में साल्ट को अय्यर के हाथों लपकवाने के बाद जैमीसन ने 11वें ओवर में शानदार यॉर्कर पर पाटीदार को पगबाधा आउट किया । जैमीसन के चौथे और पारी के 17वें ओवर में जितेश शर्मा ने दो और लिविंगस्टोन ने एक छक्का लगाकर कुल 23 रन बंटोरे। जितेश ने दस गेंद में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 24 रन बनाये । जैमीसन ने फुलटॉस पर लिविंगस्टोन को पगबाधा आउट किया। पहले तीन ओवर में 37 रन देने के बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन देकर तीन विकेट चटकाये। उन्होंने कृणाल पंड्या (चार), भुवनेश्वर कुमार (एक) और रोमारियो शेफर्ड (17) को आउट करके आरसीबी को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया।

Open in app